अखिलेश सरकार ने छात्र–छात्राओं को लैपटाप देकर बनाया हाईटेक-माता प्रसाद पांडेय

December 19, 2016 5:41 PM0 commentsViews: 374
Share news

अजीत सिंह

loptao

सिद्धार्थनगर। सूबे की अखिलेश सरकार बेरोजगारी दूर करने की दिशा में प्रयासरत है। वह युवाओं को देश विदेश की सूचनाए पल में उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास कर रही है। इसलिए छात्र–छात्राओं को लैपटाप दिया जा रहा है। जिससे वह हाईटेक बन सके। जिसके अन्तर्गत 966 छात्र–छात्राओं को लैपटाप वितरित किया गया।

यह बातें विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कही। वह सोमवार को स्थानीय लोहिया कला भवन में छात्र–छात्राओं को लैपटाप वितरित करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लाखों युवाओं को लैपटाप देकर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा है।

पांडेय ने कहा कि सपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान विकास की नई इबारत लिखी है। इस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से समाज का हर तबका लाभांवित हो रहा है। यही कारण है कि प्रदेश सरकार की लोकप्रियता का ग्राफ काफी ऊपर हो रहा है। जिससे विपक्षी हताश एवं परेशान है।

इस अवसर पर सदर विधायक विजय पासवान, जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, चन्द्रजीत यादव, अनूप यादव, कलाम सिद्दकी, सोनू, फौजिया आजाद, गुलाम नबी आजाद आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply