अंबेडकर जयंती: समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे डॉ. भीमराव

April 14, 2022 7:25 PM0 commentsViews: 197
Share news
अजीत सिंह

साधू शरन कन्या इंटर कालेज में जयंती

सिद्धार्थनगर। भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती अवसर पर साधू शरन कन्या इंटर कालेज परसौना विकास खंड लोटन व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया अंतर्गत उपकेंद्र मझवन में  उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर नमन किया गया। 
आयोजित गोष्ठी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शारदा कुमारी ने बाबा साहब के आदर्शों एवं सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समता मूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। आंबेडकर समाज के कमजोर, मजदूर, महिलाओं आदि को शिक्षा के जरिए सशक्त बनाना चाह रहे थे।

फोटो- उप स्वास्थ्य केंद्र मझवन में महिला को उपहार प्रदान करती सीएचओ शारदा कुमारी

युगपुरुष, विश्वरत्न, ज्ञान के प्रतीक, आधुनिक भारत के राष्ट्रनिर्माता, नारी उद्धारक, शोषितों वंचितों के मसीहा, बोधिसत्व परमपूज्य डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर साधु शरन सिंह कन्या इंटर कॉलेज परसौना- बड़हरा, विकास खंड लोटन में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
अंत में कार्यक्रम में मौजूद आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हाथ की घड़ी, डायरी और पेन दिया गया। मझवन के ग्राम प्रधान मैनुद्दीन, सीएचओ बालेश कुमार चौधरी, कंचन, रामसिंह, देवकी वर्मा, आरती कुमारी समेत क्षेत्रीय एएनएम प्रमिला मिश्रा, आशा संगिनी दीक्षा शुक्ला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता देवी, मंजू देवी, पुष्पावती, लक्ष्मी, कमलावती, सुभावती,  आशा कार्यकर्ता ऊषा, विमलावती, कौशल्या, मीरा, शिवकुमारी व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply