एमिम ने नोटबंदी के खिलाफ निकाला बाइक जुलूस, प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को लताड़ा

December 2, 2016 5:04 PM0 commentsViews: 361
Share news

नजीर मलिक

amim3

सिद्धार्थनगर। मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमिम) के वर्करों ने जिला हेडक्वार्टर पर आज नोटबंदी के खिलाफ मोटरसाइकिल जुलूस निकाला तथा केंद्र सरकार को लताड़ते हुए उस पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया।

आज शुक्रवार अपराहन 4 बजे सैकड़ो एमिम वर्कर अपने नेता और पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी अली अहमद के नेतृत्व में मोटर साइकिलों पर सवार होकर झंडे लहराते और केंद्र विरोधी नारे लगाते हुए शहर का भ्रमण किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मोदी की सरकार किसान विरोधी है। गरीबों और किसानों को बैंक से 2 हजार रुपया मिलना मुश्किल है, जब पूंजीपतियों के घरों में अरबो का कालाधन रखा हुआ है। दरअसल यह कालाधन पकड़ने के नाम पर गरीब और किसान का उत्पीड़न है।

एमिम के पूर्वांचल प्रभारी अली अहमद ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह किसानों को प्रतिदिन 2 से 5 हजार रुपये का भुगतान बैंको से सुनिश्चित कराये। उन्होंने महाराष्ट्रा के परिषदों के चुनाव में एमिम को 40 सीट मिलने पर खुशी जताई और कहा कि इससे लगता है कि लोग भाजपा से नाराज है और भाजपा सरकार चलाने में फेल है।

रैली में एमिम के जिला प्रभारी हामिद हुसैन, कपिलवस्तु विधानसभा अध्यक्ष सबीर अहमद, हाजी सुराजुद्दूनी, जमाल सलमानी, मो. सलीम, नगर अध्यक्ष सदरे आलम, जिला उपाध्यक्ष मकशूद आलम, महासचिव सादिक अली खान, जिला संयुक्त सचिव अजीज खान, आशिफ खान, इम्तियाज अली, सादिक अहमद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply