मदरसे के सलाना फंक्शन में बच्चों ने जीत लिया सबका दिल

March 8, 2016 2:43 PM0 commentsViews: 592
Share news

हमीद खान

22222222222222222222

इटवा, सिद्धार्थनगर। स्थानिय तहसील के गांव बेनीपुर उर्फ पुरैना में स्थित मदरसा दारुलईमान में सोमवार की रात वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से अभिभावकों एंव दर्शकों का दिल जीत लिया।

वार्षिक अंजुमन में छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक, कला, तकरीर, नजम, नात, हम्द आदि ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में पहला,दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करन वाले छात्र और छात्राओं को मुख्य अतिथि मौलाना मोहम्मद अहमद सलफी व मौलाना उबैदुररहमान नदवी द्वारा इनामात से नवाजा गया।

इस मौके पर मदरसे के मनेजर हाजी मुम्ताज अहमद ने बताया की प्रत्येक वर्ष मदरसे के द्वारा वार्षिक महोत्सव (सालाना अंजुमन) के मौके पर मुखतलिफ तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस से हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ बच्चों के अन्दर छिपे हुनर को बाहर लाना और उनमें निखार पैदा करना है।

अंजुमन में इनाम पाने वाले क्षात्र यासिर अहमद, सुहेल अहमद, शमसुर्रहमान, जाकिरा खातून, सफीना खातून, उम्मे उमैमन आदि रहीं। कार्यक्रम को कामयाब बनाने में मोलाना हिफजुर्रहमान व जाकिर हुसैन की अहम भूमिका रही।

इस अवरसर पर मौलाना मोहम्मद इस्माईल, मौलाना कययूम, मौलाना फजलुर्रहमान, मौलाना अबुलवफा, समाज सेवी मोहम्मद आरिफ सहित तमाम ग्रामवासी और मदरसे के शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply