लोकसभा चुनावः अपना दल का “बाहरी नेता भगाओ-जिला बचाओ” अभियान शुरू

January 18, 2019 2:57 PM0 commentsViews: 478
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। भाजपा गठबंधन के सहयोगी दल अपना दल (एस) की महिला इकाई ने जिले के बांसी विधानसभा क्षेत्र से अपने  “बाहरी भगाओ- जिला भगाओ” अभियान की शुरूआत की। अभियान के तहत बैठक में ऐलान किया गया कि अपना दल लोकसभा चुनावों में जिले में किसी भी दल के बाहरी प्रत्याशी का विरोध करेगा।

इस अभियान के तहत बांसी में हुई बैठक की अध्यक्षा करते हुए अपना दल महिला शाखा की जिलाध्यक्ष अंजली चौधरी ने कहा कि  आज से जनपद सिद्धार्थनगर में अपना दल (एस) ने “बाहरी भगाओ जिला बचाओ” अभियान शूरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि  बाहर के जिले से आकर चुनाव लड़ने के आकांक्षी लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कई पार्टियों के सम्भावित प्रत्याशी बाहर से आकर जनपद में डेरा डाले हुए हैं।

श्रीमति अंजलि ने सभी जनपद वासियों से अपील किया कि जनता को  इन नेताओं से सावधान रहना होगा।. आज ये जनपद एक अति पिछड़े जिले के रूप में पहचाना जाता है जिसके जिम्मेदार यहां की गद्दी पर बैठे हुए बाहरी नेता है।. उन्हें इस जनपद से कुछ लेना देना नहीं है।

. श्रीमती अंजली ने कहा कि आखिर कब तक इस जिले को बाहरी लोग बेचते रहेंगे , उन्होंने सभी से यह आह्वान किया कि आप सभी लोग हर उस बाहरी नेता का विरोध करो चाहे वो किसी भी दल का हो. इनके साथ झिनकानी, ऊषा चौधरी , रेखा समेत काफी संख्या में महिला मंच के पदाधिकारियों की उपस्थित रही।

 

Leave a Reply