विधायक अमर सिंह के करीबी अनिल चौधरी सहित अपना दल के तीन नेता पार्टी से निकाले गये

September 14, 2017 11:45 AM0 commentsViews: 2451
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर।  अपना दल की एक बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के बाद पार्टी के शोहरतगढ़ क्षेत्र के अपना दल के नता अनिल चौधरी समेत 3 नेताओं का पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। अनिल चौधरी शोहरतगढ़ विधायक अतर सिंह चौधरी के करीबी माने जाते हैं। इस सियासी फैसले की जिले में बहुत चर्चा है। लोग इसके निहितार्थ तलाश कर रहे हैं।

बताया जाता है कि स्थानीय डाक बंगले में पार्टी और संगठन की सतीक्षा के लिए अपना दल की जिला इकाई की बैठक में हुई। बैठक में अपना दल के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी विशिष्ट के तौर पर मौजूद रहे। सतीक्षा के दौरान हेमंत चौधरी ने कहा कि गात सैलाब के वक्त पार्टी के विधायक अतर सिंह चौधरी और उनके साथियों, पार्टी के वर्करों की भूमिका सराहनीय रही। इसी प्रकार के काम से पार्टी का जनाधार बढ़ाया जा सकता है।

संगठन की सतीक्षा के दौरान चली गभीर चर्चा के दौरान पाया गया की पार्टी के कुछ सदस्य पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। अपना दल के जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल  ने सभी की बातें सुनी और विधायक अमर सिंह के करीबी और पार्टी नेता अनिल चौधरी सहित मदन चौधरी और बांसी के नगर अध्यक्ष अमित बख्शी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने का एलान किया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर इनमें से कोई पार्टी का पैड या नाम उपयोग करते पाया जायेगा, तो इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में रामपाल चौधरी, रफीक राइनी, सूर्य प्रकाश चौधरी, अनूप यादव, शिवचन्द्र भारती, मेवालाल चौधरी, शुभम यादव, रामदास मार्य, बृजेश वर्मा, संतोष पासवान व महेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply