पंचायत चुनाव से पहले अपना दल एस का जनपद में एक मजबूत संगठन खड़ा होगा- उमेश
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। अपना दाल (एस) के जिला प्रभारी डा. उमेश सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों को आम जनमानस तक पहुंचाये और पार्टी के संगठन से लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में जोड़ कर पंचायत चुनाव से पहले अपना दल (एस) का जनपद में एक मजबूत संगठन खड़ा करना करके आने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और आने वाले पंचायत चुनाव में अपना दल एस के अधिक से अधिक प्रतिनिधि जिताये जिससे बहन अनुप्रिया पटेल जी के हाथों को और मजबूत किया जा सके।
अपना दल एस की मासिक बैठक जिला मुख्यालय पर स्थित रेस्ट हाउस जिला अध्यक्ष आत्माराम पटेल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि एवं जिला प्रभारी डा. उमेश सिंह प्रदेश महासचिव एव विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव अनिल चौधरी उपस्थित रहे सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर अनिल चौधरी, शेषमणि प्रजापति एडवोकेट, विनय जयसवाल, लव कुश चौधरी, दिनेश चौधरी, शिवचंद्र भारती, राम लुटावन रामकुमार, सुभाष चौधरी, हरिराम चौरसिया, शिवानंद बाल्मीकि, अकबर अली, रमजान खान, शंकर प्रसाद यादव, सतीश चौधरी दुर्गेश चौधरी मौजूद रहे।