बसपाः अकील अहमद ‘मुन्नू’ की उम्मीदवारी से शोहरतगढ के सियासी समीकरण में बदलाव तय

April 4, 2016 7:33 AM0 commentsViews: 1515
Share news

नजीर मलिक

शेहरतगढ़ सीट से बसपा के नये उम्मीदवार अकील अहमद मुन्नू

शोहरतगढ़ सीट से बसपा के नये उम्मीदवार अकील अहमद मुन्नू

सिद्धार्थनगर। अमर सिंह चौधरी का टिकट काट कर अकील अहमद उर्फ मुन्नू को पार्टी का उम्मीदवार घोशित कर दिये जाने से शोहरतगढ़ की राजनीति में भूकंप आ गया है। पहले बलरामपुर के बदरे आलम का नाम सामने आया था, लेकिन देर रात में अकील के नाम पर मुहर लग गई। इसकी घोषणा 14 से 17 अप्रैल के बीच की जायेगी।

बढ़नी ब्लाक के ग्राम बैरिहवा के रहने वाले अकील अहमद इससे पहले समाजवादी पार्टी में भी रह चुके हैं। वह बढ़नी गन्ना समिति के चेयरमैन और जिला पंचायत सदस्य बनने का सर्फ भी हासिल है।

बताते चलें कि कल शाम अमर सिंह का टिकट कटने के बाद बलरामपुर पचपेड़वा के बदरे आलम का नाम सामने आया था, लेकिन हालात ने तेजी से करवट लिया और रात में अकील अहमद मुन्नू के नाम पर मुहर लगाई गई। उनके नाम की अधिकृत घोषणा 17 अप्रैल को की जायेगी।

कई दिग्गजों को चौंकाया

अकील उर्फ मुन्नू ने बसपा के टिकट पर कब्जा जमा कर जिले के कई सियासतदानों को चौंका दिया है। दरअसल अमर सिंह की जगह बसपा के टिकट पर जिले के आधा दर्जन दिग्गज सियासतदानों की निगाह थी। इनमें बसपा नेता इसरार अहमद, मुमताज अहमद, मो जमील सिद्दीकी अादि शामिल थे। लेकिन आम तौर पर टिकट की दौड़ से दूर समझे जाने वाले अकील अहमद ने बाजी मार ली।

समीकरण बदले

पुराने चुनावों का इतिहास बताता है कि बढ़नी ब्लाक के अधिसंख्य मुसिलम मतों पर अक्सर पूर्व विधायक पप्पू चौधरी का कब्जा रहा है। शेष बचे एक हिस्से में सपा और बसपा में होड़ लगती रही है। चूंकि अकील अहमद स्वयं उसी क्षेत्र के एक प्रभावशाली गांव के निवासी हैं। इसलिए संभावना है कि वह इस क्षेत्र के मुस्लिम मतों पर गहरा प्रभाव डालेंगे।

टिकट बदलने से पप्पू चौधरी को लाभ

हालांकि पूर्व विधायक पप्पू चौधरी का टिकट अभी किसी दल से तय नहीं है, लेकिन अमर सिंह का टिकट कटने से उन्हें काफी फायदा होगा। अमर सिंह के मैदान में रहने से कुर्मी मतों में बंटवारा तय था, लेकिन नये हालात में उन्हें सजातीय वोट एक मुश्त मिलेंगे। उनका चुनाव लड़ना भी तय है।

अकील बोले बहन जी का शुक्रिया

इस मामले में देर रात टेलीफोन पर हुई बातचीत में बसपा नेता अकील अहमद ने कपिलवस्तु पास्ट से बात करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनकी सरपरस्ती में शोहरतगढ़ सीट से बसपा की पहली बार
जीत होगी और प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी।

Leave a Reply