चोरी की दो बाइक और नक़दी समेत तीन चोर गिरफ़्तार

June 30, 2019 6:17 PM0 commentsViews: 1000
Share news

अमित श्रीवास्तव 

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। मुक़ामी थाने की पुलिस ने गश्त के दौरान तीन कथित चोरों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की दो मोटर साइकिल और नौ हज़ार नक़दी भी बरामद की है। घटना बीती रात की है।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के चेतिया कस्बे से 26जून को चोरी हुई स्पेलेंडर बाइक के बारे में चौकी इंचार्ज चेतिया हरेन्द्र राय के अपने हमराहियों के साथ सुराग रशी में लगे थे। इसी बीच मुखबीर ने सूचना दी चोरी की मोटर साइकिल को लेकर कुछ लोग कनकटी बनकटा के रास्ते नेपाल बेचने ले जा रहे है।थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव के  मुताबिक़ पुलिस टीम  घेरा बंदी करके चेकिंग की जा रही थी कि दो मोटर साइकिल पर तीन लोग आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने पर तीनों भागने लगे मगर घेर बंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।पकड़े व्यक्तियो से गाड़ी का कागज माँगा गया तो वो नही दिखा पाये।

सख्ती से पूछ ताछ करने पर बताये कि ये वही गाडी है जिसे 26तारीख को चेतिया कस्बे से चोरी किये है और नेपाल बेचने जा रहे थे। पकड़े गई स्पेलण्डर के आगे पीछे नंबर नही लगा था। गाडी के साथ पकड़े गए व्यक्तियो के पास से एक प्लेटिना मोटर साइकिल जिसका नंबर dl 8s ak 7848 भी बरामद की गयी।इनके पास से 5900रुपया नगद भी बरामद किया गया।पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम संतोष दूबे,राजेश यादव निवासी चेतिया थाना मिश्रौलिया व उस्मान निवासी बयारी थाना इटवा बताया।

एक अन्य जो मोटर साइकिल बरामद हुई है उसके बारे में गहनता से जानकारी की जा रही है।पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि अलग अलग जगहों पर चोरी कर जीविका चलाते है और शाम को नशा करते है।अभियुक्तों ने यह भी बताया कि चेतिया में हुई एक और चोरी में भी हम लोग शामिल थे।अभियुक्तों को मुकदमा अपराध संख्या 68/19 धारा 457,380 ipc का माल व मुकदमा अपराध संख्या 79/19धारा 379 ipc से सम्बंधित मोटर साइकिल बरामद हुआ। इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज चेतिया के साथ हेड कांस्टेबल देवेन्द्र तिवारी,कांस्टेबल पंकज वर्मा,सौरभ यादव व भरत यादव शामिल रहे।

Leave a Reply