आर्यन बन युवती से प्रेम का नाटक कर रहा था आफताब, साजिश खुली तो जेल गया

February 27, 2025 12:59 PM0 commentsViews: 708
Share news

सिद्धार्थनगर के पकडिहवा-नेपाल बार्डर पर एसएसबी ने प्रेमी युगल को

दबोचा तो पता चलीं साजिश की गहराइयां, एएचटीयू टीम जांच में जुटी  

 

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। नेपाल सीमा पर ग्राम पकड़िहवा के पास नेपाल जाते हुए पकड़े गये प्रेमी युगल से पूछताछ के बाद पूरे घटना क्रम ने नया मोड़ ले लिया है। मामला सिर्फ प्रेम का नहीं है। बल्कि पहले प्रेमी ने अपना धर्म छुपा कर दूसरे समुदाय की युवती को प्रेम का झांसा दिया और फिर उससे शादी रचाने के लिए चोरी से उसे नेपाल ले जा रहा था। मगर पकड़े जाने पर यह रहस्य सामने आया कि कथित आर्यन  पहले से ही शादी शुदा था और उसने अपना नाम आर्यन रख कर युवती को अपने जाल में फंसाया था।

25 साल के आर्यन का नाम असली नाम आफताब था। वह जिले के चिल्हिया थाना क्षेत्र के रतनपुरवा गांव का रहने वाला था। वह सोमवार की रात बाइक पर प्रेमका को बिठा कर पकड़िहवा के पास बार्डर क्रास कर नेपाल जा रहा था। मगर एसएसबी के गश्ती दल ने संदेह के आधार पर उन्हें रोक लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आर्यन बताया और युवती को अपनी चचेरी बहन बता कर नेपाल में अपनी बुआ के घर जाने की बात कही।

लेकिन एसएसबी जवानों  को मामला संदिग्ध लगने पर दोनों से गंभीरता से पूछताछ और तलाशी के दौरान पता चला कि दरअसल युवक का नाम आर्यन नहीं आफताब है। वह अपनी प्रेमिका से अपनी धार्मिक पहचान छुपा कर प्यार का खेल खेल रहा था। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह शादीशुदा भी है। दूसरी तरफ उसकी प्रेमिका यह रहस्य खुलने पर भौचक रह गई। युवती ने कहा कि उसे इस साजिश की जानकारी नहीं थी। वह तो उसे आर्यन समझ कर सोशल मीडिया के सम्पर्क में आयी थी और अपने प्यार पर भरोसा कर उससे चुपके से शादी करने नेपाल जा रही थी।

इन सब खुलासों के बाद एसएसबी इंस्पेक्टर राजेश कुमार राणा ने दोनों को पुलिस विभाग के एंटी ह्यूमेन ट्रफिंग यूनिट को सौंप दिया है। जहां इसकी जांच की जायेगी कि आफताब के तार कहीं मानव तस्करों के गिरोह से तो जुड़े हुए नहीं हैं। प्यार के नाम पर धर्म छुपाने का गुनाह करने वाले आफताब जैसों के कुकृत्यों के कारण ही लव जिहाद जैसे गलीज शब्द को प्रयोग कर मुस्लिम समाज को कटघरे में खड़ा करने का मौका मिल रहा है।

 

Leave a Reply