श्री श्याम महोत्सव 6 अप्रैल से, तैयारियां जोरों पर
संवाददाता
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। हर साल की तरह इस साल भी श्री श्याम महोत्सव की तैयारिया जोर शोर से चल रही हैं। इस साल आठवाँ श्री श्याम महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमे हर साल की तरह इस साल भी भव्य झांकी, अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग,और भव्य दरबार सजाया जायेगा ।
श्री श्याम महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने बताया कि पहले की तरह इस बार भी आयोजन समिति महोत्सव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी । इसकी भव्यता के लिए समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
भजन के लिए सरदार हरमिंदर सिंह रोमि, अनिल शर्मा और रजनीश शर्मा को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को सुबह 7 बजे निशान यात्रा श्री राम जानकी मंदिर से प्रारम्भ होगी और नगर भ्रमण करते हुए राजस्थान अतिथि भवन में समाप्त होगी । जागरण शाम 8 बजे से प्रारंभ होगा।
(2)