तीन दिन में अवैध कब्जे न हटे तो पुलिस करेगी कार्रवाई

August 12, 2017 6:09 PM0 commentsViews: 200
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र के चेतिया बाजार में अतिक्रमण और गन्दगी को लेकर सी.ओ. इटवा महेंद्र सिंह देव के नेतृत्व में मिश्रौलिया पुलिस ने पैदल गश्त किया।गश्त के दौरान भारी संख्या पुलिस बल मौजूद रहा।इस दौरान कसबे में सड़क की पटरियों पर खड़ी मोटरसाइकिलों को हटवाने और दुबारा पटरियों पर वाहनों को खड़ा न करने देने के लिए हिदायत दी।

उन्होंने दूकानदारों से गश्त के दौरान कहा कि तीन दिनों में सड़क से अवैध कब्जा हटा लें और अपनी अपनी दूकानों के सामने साफ सफाई पर भी ध्यान दें।तीन दिनों के बाद अगर अवैध कब्जा नहीं हटा तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी।इस दौरान एस.एस.आई.ओम प्रकाश यादव, चेतिया चौकी इंचार्ज रामकरन निषाद, एसआई सुनील यादव एचसीपी गुलाब यादव, गौरीशंकर गुप्ता, आनन्द मोहन तिवारी, कांस्टेबल राममूर्ति सिंह, लव सिंह, संजीव कुमार, जितेन्द्र  सहित भारी संख्या में पुलिस के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply