ग्राहकों के एटीएम बदल कर रुपया उडाने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार, दर्जनों एटीएम व नकदी

April 6, 2022 11:50 AM0 commentsViews: 183
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। लाइन में खड़े ग्राहकों का एटीएम बदलकर रुपये उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एसओजी, ढेबरुआ और पथरा पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह उन्हें बांसी कस्बे से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से १२ विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड और नकदी बरामद किया गया। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पलिसगिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में छानबीन कर रही है। उसका मानना है कि ऐसे गिरोहों में कई लोग शामिल रहा करते हैं।

पुलिस लांइस सभागार में आयोजित प्रेसकांफ्रेंस में एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकाले जाने की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम लगी थी। हाल ही में होने वाली इस प्रकार की घटनाओं को देखते हुए पुलिस टीम एक्टिव थी। इस पर एसओजी, सर्विलांस के अलावा ढेबरुआ और पथरा थाने की पुलिस टीम वारदात करने वालों की धरपकड़ की कोशिश में लगी थी।

एसपी के मुतबिक गत दिवस सुबह मुखबिर से सूचना मिली की एटीएम बदलकर भोलेभाले लोगों का रुपये निकालने वाले गिरोह के सदस्य बांसी कस्बे में मौजूद हैं। वह किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना को संज्ञान में लेते हुए एसओजी प्रभारी शेषनाथ यादव, सर्विलांस प्रभारी अमित कुमार, एसओ ढेबरुआ जीवन त्रिपाठी और एसओ पथरा राजेश मौर्य की संयुक्त टीम तैयार हुई। इसके बाद बताए हुए स्थान पर टीम पहुंच गई। टीम को कस्बे में एक स्थान पर दो संदिग्ध दिखे। जो पुलिस टीम को आता देखे भागने लगे। इसके बाद जवानों ने घेराबंदी करके दो लोगों को पकड़ा।

पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान बब्लू यादव निवासी खुरहुरिया थाना ढ़ेबरूआ, दीपेंद्र यादव निवासी सहिनवारे थाना शोहरतगढ़ बताया। इनके कब्जे से 12 एटीएम कार्ड, बाइक और 13310 रुपये बरामद किये गये। पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पकडऩे वाली टीम को १० हजार रुपये इनाम दिया गया है।

इस प्रकार देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस टीम की पूछ ताछ में पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वे लोग काफी दिनों से घटना करते थे। पहले वह एटीएम मशीन के पास खड़े होकर भोले-भाले लोगों की मदद के बहाने निकासी प्रक्रियाधीन धनराशि को बड़े ही चतुराई के साथ गैंग के ही दूसरे सदस्य द्वारा ले लिया जाता था। कभी-कभी उपभोक्ता का एटीएम कार्ड बदलकर अपने पास से उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड देकर व उसके एटीएम कार्ड का प्रयोग कर दूसरी जगह से धनराशि निकाल लेते हैं। कड़ाई व वैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों द्वारा थाना भवानीगंज में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

 

 

Leave a Reply