नेपाल बार्डर पर करोडों का आटो पार्टस पकड़ा गया, चार गिरफ्तार

June 4, 2019 12:56 PM0 commentsViews: 1045
Share news

सगीर ए खाकसार

बढ़नी सिद्धार्थनगर। एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध तरीके से बार्डर पार करने के प्रयास में डीसीएम ट्रक पर लदे विभिन्न प्रकार के ऑटो मोटर पार्ट्स समान समेत तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया । उक्त बरामदगी में वाहन सहित जब्त समान की कीमत 10 करोड़ पच्चीस लाख 91 हजार आंकी जा रही है।

एसएसबी व पुलिस चौकी बढ़नी के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नाका लगाकर शनिवार को डीसीएम ट्रक की तलाशी लेने पर उस पर लदे विभिन्न प्रकार के  ऑटो मोटर पार्ट्स समेत तीन लोगो को गिरफ्तार कर किया जो अवैध समान से लदा वाहन गैर कानूनी तरीके से सीमा पार कर रहे थे।

पकड़े गए चालक समेत दो व्यक्तियो से पुछताक्ष करने पर उन्होंने अपना नाम राम दौड़ पुत्र गोरख निवासी आयकोल पो0 सरदार नगर थाना चौरा चौरी गोरखपुर व राहुल मल्होत्रा पुत्र नरेंद्र मल्होत्रा निवासी श्याम पार्क स्टेशन गाजियाबाद व ओशाला पुत्र अयाज अहमद निवासी वार्ड न 5 चट्टी बाजार बढ़नी सिद्धार्थनगर बताया ।

बरामद ट्रक पर ऑटो मोटर पार्ट्स समान समेत तीनो अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही के लिये कस्टम बढ़नी को सपुर्द कर दिया गया। बरामदगी में एसएसबी एसआई वीरेंद्र नाथ राय जशवंत सिंह चौधरी अम्बरीश सिंह सचिन सेन धर्मेंदर चौधरी उज्जवल कुमार सिंह चौकी प्रभारी एसआई राम प्रकाश चन्द फैज खान रहे ।

Leave a Reply