शोहरतगढ़ सीमा विस्तार : आवास योजना के तहत पंद्रह सौ आवेदन, पात्रों की जांच परख चालू

February 5, 2020 1:45 PM0 commentsViews: 476
Share news

निज़ाम अंसारी 

शोहरतगढ़ / सिद्धार्थनगर। भारत सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अब अपने चरम अवस्था में चल रहा है नगर पंचायत शोहरतगढ़ कस्बे के अधिकतर गरीबों को पहले आओ पहले पाओ की प्रक्रिया के तहत लगभग 500 आवास आवंटित किए जा चुके हैं और लगभग सत्तर प्रतिशत गरीब परिवारों के सपनों का महल बनकर तैयार हो चुका है अधिकतर ने गृह प्रवेश भी कर लिया है। प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत कस्बे में गरीब, मजदूर, किसान, मोची, फुटपाथ पर सिलाई करने वाले, बनिये साहूकारों के यहां तीन हजार चार हजार की नौकरी करने वाले उन गरीबों असहायों को एक अदद सर पर छत देने का कार्य प्रधानमंत्री आवास योजना ने किया है

बतााया जाता है कि कस्बे में ऐसे इक्का दुक्का लोग ही मिलेंगे जिनको इस योजना ने लाभान्वित न किया हो और जो बच गए हैं उनमें जागरूकता की कमी के चलते इस योजना का लाभ अभी तक नहीं ले पाएं हैं। अभी पिछले महीने नगर पंचायत शोहरतगढ़ को सीमा विस्तार की मंजूरी मिलते ही देवी पाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता के प्रयास से नगर पंचायत से जुड़े हुवे गांव में कैम्प लगाकर, गड़ाकुल, नीबी दोहनी, छतहरा, मेढवा, नारायणपुर आदि में लोगों से आवेदन लिए गए थे अब तक कुल पंद्रह सौ आठ आवेदन प्राप्त हुआ था उसकी जांच सोमवार से डोर टू डोर चल रही है जिसके तहत आज उपनगर गड़ाकुल में पात्र और अपात्र व्यक्तियों की जांच की गई ।

नगर पंचायत शोहरतगढ़ के डूडा विभाग के इंजीनयर ( प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ) दिनेश्वर प्रताप सिंह से योजना के क्रियान्वयन के बारे में बातचीत में उन्होंने बताया कि सीमा विस्तार के तहत 1508 आवेदन प्राप्त हुवे हैं, जिनके जांच का काम चल रहा है आज गड़ाकुल में रमेश पूरी पुत्र परमेस्वर, रीता, रूपकला, रमेश, प्रेम, शीला, सुभावती पत्नी घिसियावन, रामलाल , रामदेव, संभु, पुष्पा आदि सहित सैकड़ों लोगों की जांच की गई है। इस दौरान छात्र युवा नेता साझिल चौधरी, बहुचर्चित लेखपाल रामजतन, संजय कुमार, राम मिलन, लेखपाल रमेश जैसवाल सहित रवि श्रीवास्तव, धर्मेंद्र, बरसाती, हरि प्रकाश आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply