आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को कार्ड जारी करने के लिए अभियान चलेगा- डा. लक्ष्मी सिंह

July 20, 2021 2:19 PM0 commentsViews: 253
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना “आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना” से आच्छादित परिवारों को रू. 5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा अनुमन्य है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रत्येक लाभार्थी के पास आयुष्मान (गोल्डन) कार्ड होना अनिवार्य है। इसके लिए नवनिर्वाचित प्रधानों की मदद ली जाएगी।

आयुष्मान भारत योजना सिद्धार्थनगर की जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सिद्धार्थनगर में इस योजना के अंतर्गत कुल 1,48,296/ परिवार (7,41,480 लाभार्थी) आच्छादित हैं। जिनमें से 67,956 परिवारों (1,47,958 लाभार्थी) को कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है। अभी भी 80,340 परिवार आयुष्मान कार्ड विहीन हैं, इनमें किसी भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड निर्गत नहीं हुआ है।

डा. सिंह ने नया कार्ड जारी कराने में प्रधानों से मदद की अपील करते हुए बताया है कि योजना से आच्छादित ऐसे “आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों” को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 26 जुलाई 2021 से 09 अगस्त 2021 तक अभियान चलाया जाना है। जन सेवा केंद्र संचालकों (VLE) द्वारा गांव के सार्वजनिक स्थलों पर आशा की मदद से कैंप लगाकर प्रत्येक लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क निर्गत एवं उपलब्ध कराया जाएगा।

आपसे (प्रधान) से सहयोग की अपेक्षा है कि आपके गांव की आशा बहू को समस्त कार्ड विहीन परिवारों की सूची उपलब्ध कराई गई है, उस सूची में सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड अभियान के दौरान निर्गत कराने का कष्ट करें ताकि उनको नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ योजना अंतर्गत मिल सकें।

Leave a Reply