आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 500 सै से अधिक कार्ड निर्गत

March 7, 2021 6:36 PM0 commentsViews: 200
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य विभाग के अयुष्मान कार्ड का लाभ गरीब परिवारों व आर्थिक रूप से कमजोर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसलिये स्वास्थ्य महकमा सप्ताह में एक दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों पर आरोग्य मेले का अयोजन करता है। जिसकी कड़ी में रविवार को यह मेला पीएचसी चेतिया बाजार में लगाया गया। लोगों के 500 सौ से अधिक कार्ड बनाए गए।

रविवार को  बांसी विधानसभा क्षेत्र के चेतिया पीएचसी पर आरोग्य स्वास्थ्य मिले का निरीक्षण करने गए डिप्टी सीएमओ डा. आरपी मौर्या एवं आयुष्मान भारत जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मार्निंग टाइम में सर्वर डाउन होने के कारण आयुष्मान कार्ड बनाने में मुश्किलें आ रही थी पर दोपहर बाद सरवर सही हुआ। लगभग 3 बजे तक पूरे जनपद में 500 कार्ड निर्गत किए जा चुके थे और अभी कैंप लगाकर कार्ड बनाए जा रहे हैं।

Leave a Reply