तौहीद पब्लिक स्कूल व साधू शरण सिंह कन्या इं. का. में आन बान शान से तिरंगा फहरा कर मनाया गया आजादी का जश्न

August 17, 2023 1:51 PM0 commentsViews: 439
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर । 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास खंड लोटन के ग्राम परसौना में स्थापित साधू शरण सिंह कन्या इंटर कालेज के प्रबंधक संजीत सिंह द्वारा और तौहीद पब्लिक स्कूल सोहस में डायरेक्टर हफसा हाशमी की उपस्थिति में शासन द्वारा निर्धारित समय प्रातः 10:15 बजे विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद फैसल अब्दुल बहाव सिद्दीकी मदनी द्वारा पूरी आन बान और शान से ध्वजारोहण किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रबंधक मोहम्मद फैसल अब्दुल बहाव सिद्दीकी मदनी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश की आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली, इस आजादी को दिलाने में देश के अमर शहीदों द्वारा दी गई कुर्बानियों के बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। आज हमारा देश भारत आजादी के 76 वर्ष पूर्ण कर के 77 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।

साधू शरण सिंह कन्या इंटर कालेज के प्रबंधक संजीत सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया और विद्यालय के शिक्षण कार्य से जुड़े प्रधानाचार्य व शिक्षिकाओं को निर्देश दिया कि विद्यालय को एक अनुशासित वातावरण तैयार कर गुणवत्तापूर्ण बच्चों को शिक्षा दी जाए जिससे यही बच्चे आगे जाकर विद्यालय व जनपद सिद्धार्थनगर का नाम रोशन करें, विद्यालय के बच्चे देश के भविष्य हैं ।

ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं व विद्यालय में शिक्षण कार्य से जुड़े प्रधानाचार्य व शिक्षिकाओं द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर तौहीद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रशीदा बानो सिद्दीकी अध्यापिका शईदा मरियम, ज्योति मौर्य, कौसर , अजका खान, समीरा हाशमी, अदीला, तूलिका, सफिया खान , आशिया, जूही, तबस्सुम, शाहिना शाह आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply