पोषाहार का खरीदार पकड़ा गया, आंगनबाड़ी वर्कर पर कार्रवाई नहीं

September 13, 2017 11:14 AM0 commentsViews: 467
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर।  लोटन कोतवाली के भिटपरा गाँव में बच्चों के लिया आया पोषाहार बेचने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले के खरीददार को हिरासत में ले लिया है, लेकिन आंगनबाड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

बताया जाता है है कि लोटन ब्लोके के खखरा खुर्द निवासी सुरेमन प्रसाद बाल विकास विभाग का पोषाहार ले कर जा रहा था। इसकी खबर लगते ही भिटपरा गाँव के नागरिकों ने उसे दबोच लिया। बाद में पुलिस ने सूचना पाकर उसे हिरासत में ले लिया।

सुरेंमन ने पूछ ताछ में क़ुबूल किया कि पोषाहार उसने भिटपरा की आंगनबाड़ी वर्कर रागिनी बरनवाल पत्नी संजय कुमार से ख़रीदा है। इसके बावजूद पुलिस या बाल विकास विभाग ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इससे गाँव वालों में आक्रोश है।

 

Leave a Reply