समाजवादी अध्ययन केंद्र पर 6 दिसम्बर को मनाया जायेगा बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस
अनीस खान
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी अध्ययन केंद्र पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर 6 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को 11बजे दिन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी गौतम मिश्रा ने देते हुए बताया कि उक्त संगोष्ठी का विषय, डॉ. भीम राव अम्बेडकर के सपनों का भारत है। कार्यक्रम में मशहूर इतिहासकार डॉ. अभिषेक कुमार, लखनऊ विश्वविद्यालय में विधि विभाग के सहायक प्रोफेसर दिलीप पासवान और प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. पवन मिश्रा आदि उक्त विषय पर अपना विचार विचार व्यक्त करेंगे।