शोहरतगढ़ के साथ सियासतदानों ने निरंतर छल किया- बाबा साहब

March 8, 2016 11:15 AM0 commentsViews: 506
Share news

 

संजीव श्रीवास्तव

baba saheb

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गठन के साथ ही सहां विकास का काम अपेक्षित ढंग से नहीं हुआ। इसकी वजह सियासतदानों द्धारा किया जाने वाला छल है। जानता को आगे आकर अब राजनीति की नई राह पकड़नी होगी।

यह बात शोहरतगढ़ क्षेत्र के समाजसेवी राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बाबा साहब ने एक प्रेस नोट के जरिए कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है, लेकिन उनकी समस्या के हल के लिए कुछ नहीं हो रहा है। हां अखबारी बयानों में विकास के दावे आज से नहीं आदि से किये जाते रहे हैं।

बाबा साहब ने कहा कि शोहरतगढ़ क्षेत्र में किसान परेशान है। बानगंगा सिंचाई प्रणाली की हालत खराब है। बिजली की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। पुलिस जुल्म हद से अधिक बढ़ गया है। दूरसंचार व्यवस्था लचर है। रूकूलों में अध्यापक नहीं हैं, जहां हैं भी पहां स्कूलों से नदारद रहने की परंपरा बन गई है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के वर्तमान और पूर्व के जनप्रतिनिधयों ने इसके लिए कभी गंभीर प्रयास नहीं किये। इसलिए यह इलाका विकास के क्षेत्र में पिछड़ा ही रहा। बाबा साहेब ने कहा कि इन समस्याओं के हल के लिए जनता को आगे आना होगा।

उन्होंने कहा कि जनता को सोचना होगा कि जाति धर्म के आधार पर राजनीति करने वालों को वोट देने से उनकी समस्याएं वैसी की वैसी रह जायेंगी। इसलिए उसे इन सबसे हट कर नये नेतृत्व की तलाश करनी होगी।

Leave a Reply