बड़हलगंज का व्यापारी दस वर्षों से असुरक्षित महसूस कर रहा था– विनयशंकर

January 9, 2017 12:38 PM0 commentsViews: 364
Share news

vinay11एस.पी श्रीवास्तव

गोरखपुर। व्यापारियों को व्यापार के अनुकूल माहौल मिले तो वह खुद तो आत्मनिर्भर बनेगा ही औरों की भी रोजी-रोटी की व्यवस्था करने मे सक्षम होगा।इसके लिए अच्छी सड़कें, बिजली तथा सुरक्षा की जरुरत होती है।पिछले दस वर्षों से बड़हलगंज के व्यवसाय को न जाने किसकी नजर लग गयी है कि हर समय व्यापारी समाज अपने आपको असुरक्षित महसूस करता रहा है।

यह बातें चिल्लूपार के बसपा उम्मीदवार विनय शंकर तिवारी ने कहा। वह बडहलगंज में व्यापारी समाज की बैका कोसम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि हमे आपका सहयोग और समर्थन मिला तो आप सभी को दस वर्ष पूर्व वाला माहौल एक बार पुनः मुहैया कराने का विश्वास दिलाता हूँ।उन्होंने कहा कि विनय शंकर तिवारी ने कहा कि बड़हलगंज उपनगर आपसी भाईचारे की मिसाल रहा है।जरुरत है इस मिशाल का कायम रखने की।

इस मौके पर वरिष्ठ सभासद टेल्हू सोनकर ने कहाकि पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के कार्यकाल मे ब्यापारी समाज निश्चिंत होकर ब्यापार करता था।न तो कभी कोई दबंग परेशान करता था,और न ही कोई अधिकारी किसी ब्यापारी को परेशान करने की जुर्रत करता था।

सभा के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि गुड्डू जैसवाल, हरिश्चन्द सोनी, सभासद टेलहु सोनकर, इश्तियाक, विजय सोनी, मुराली सोनी, रोहित सोनी, मनोज बरनवाल,  लालजी सोनकर, मुन्ना सोनकर, राजेश गौड़, पप्पू वर्मा, मोनू दुबे, अजय जैसवाल, सुरेश निगम, इस्तेफ़ाक, आजाद अहमद, डॉ अहमद, नजमुल, अशरफ, कमरुद्दीन, मदनकिशोर तिवारी, रविशंकर सिंह, तूफानी वर्मा, भुनेश्वर चौबे, अजय गुप्ता, गोलू सोनकर, विपिन त्रिपाठी, धनंजय पांडेय, सत्यराम दुबे  , आदि सैकड़ो की संख्या में व्यापारी समाज के लोग मौजूद रहे

 

Leave a Reply