3 जिलों में कोरोना के 11 मामले मिले, सिद्धार्थनगर में कुल रोगियों की तादाद 32 हुई
— महाराजगंज में कोरोना संक्रमितों की संख्या की संख्या 11 हुई, 12 मई क बरद नहीं मिला नया मरीज
अजीत सिंह
गोरखपुर। गोरखपुर.बस्ती मंडल के तीन जिलों, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और संतकबीरनगर में कोविड.19 (कोरोना) के 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें अकेले सिद्धार्थनगर के आठ मामले शामिल हैं।
सिद्धार्थनगर जिले में बुधवार और गुरूवार को कोविड.19 के चार.चार केस सामने आए, बुधवार को मुम्बई से हाल में लौटे चार लोगों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी, ये सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ और बांसी क्षेत्र में क्वारंटीन सेंटर में थे।
(1514)