बाढ़ की तैयारी बैठक में डीएम दीपक मीणा ने दी मातहतों को हिदायत

July 6, 2019 3:20 PM0 commentsViews: 405
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। संभावित बाढ़  की तैयारियों के संबध में जिलाधिकारी  दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें बाढ़ की तैयारियों पर चर्चा के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता को निर्देश  दिया कि नावों के लिए तत्काल पत्रव्यहार कर लिया जाये, ताकि जरूरत पर नावों की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जा सके।  जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियेां को बताया कि जनपद में माकपोल का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

उन्होंने ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ आने से पूर्व दवाओं का पैकेट तैयार करा लें तथा माध्यम से सर्वे कराकर गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर लें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भोजन बनने के स्थल तथा अन्य स्थलों को चिन्हित कर लिया जाये।उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से प्रत्येक गांव में नावों की व्यवस्था कराना सुनिश्चित कर लें।

बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.के मिश्र, एस.एल.ओ. देवेश कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी बांसी प्रबुद्ध सिंह, इटवा त्रिभुवन, शोहरतगढ अनिल कुमार, डुमरियागंज राजेन्द्र प्रसाद, न्याय सहायक रामकेवल आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply