सनई सिद्धार्थनगर ने गोंडा जिले के चंद्रदीप घाट क्लब को पराजित कर ट्राफी पर जमाया कब्जा

June 13, 2019 1:29 PM0 commentsViews: 754
Share news

— डुमरियागंज क्षेत्र के बहेरिया में चल रहे स्वर्गीय रामकृपाल पाण्डेय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

— ग्राम प्रधान दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे ने फाइनल मुकाबले के विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार

अजीत सिंह

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के ग्राम बहेरिया में चल रहे स्वर्गीय रामकृपाल पांडे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सनई सिद्धार्थनगर की टीम ने गोंडा जनपद के चंद्रदीप घाट की टीम को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। विजेता व उपविजेता टीम को ग्राम प्रधान बहेरिया दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे व मुख्य आयोजक संतोष पाण्डेय ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

टूर्नामेंट के आखिरी दिन सोमवार की रात फाइनल मुकाबले के पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें पहला सेमीफाइनल माली मैनहा व चंद्रदीप घाट के बीच तथा दूसरा सेमीफाइनल सनई सिद्धार्थनगर व हरिजोत बनकसिया के बीच खेला गया।

माली मैनहा व चंद्रदीप घाट के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में चंद्रदीप घाट की टीम टॉस जीतकर  बल्लेबाजी करने उतरी। निर्धारित सात ओवर मे 4 विकेट खोकर 66 रन बना कर माली मैनहा को जीत के लिए 67 रन का लक्ष्य दिया।

जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी माली मैनहा की टीम पूरे ओवर का मैच खेलने के बाद महज 30 रन पर ही सिमट गई। जिससे चंद्रदीप घाट की टीम ने मैच को 36 रन से जीत कर फाइनल मुकाबले में जगह सुरक्षित कर लिया।

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सनई सिद्धार्थनगर व हरीजोत बनकसिया के बीच खेला गया जिसमें हरिजोत ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 7 ओवरों में 5 विकेट खोकर 45 रन बनाए जवाब में उतरी सनई सिद्धार्थ नगर की टीम ने 4 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के लक्ष्य को हासिल कर फाइनल मुकाबले में जगह बना लिया।

 

वही फाइनल मुकाबले में टॉस जीतने के बाद सनई सिद्धार्थ नगर की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 72 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और चंद्रदीप घाट की टीम को जीत के लिए 73 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी चंद्रदीप घाट की टीम सातवें ओवर की आखिरी गेंद तक खेलने के बाद भी 47 रन पर ही सिमट गई। जिससे सनई सिद्धार्थनगर की टीम ने ट्राफी पर। ब्जिे का हक पा लिया।  पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चंद्रदीप घाट के खिलाड़ी मुनीजर यादव को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया जबकि फाइनल मुकाबले में सरई सिद्धार्थनगर के खिलाड़ी अरविंद को मैन आफ द मैच चुना गया।

विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के अलावा  कमेंट्री के लिए  धर्मराज यादव व विजय यादव  अंपायरिंग के लिए  ऋषभ पांडे  और सत्यम पांडे  तथा  स्कोरिंग के लिए  गोलू पांडे को ग्राम प्रधान बहेरिया दिलीप पांडे और टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक संतोष पांडे ने ट्राफी व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। मैदान में प्रतिस्पर्धा की भावना से खेले और मैदान से बाहर होने के बाद फिर उसी भाई चारे के साथ लोगों को मिला जुलना चाहिए। साथ ही टूर्नामेंट में सहयोग के लिए प्रशासन के साथ साथ सभी सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया गया।इस दौरान राजेश पाण्डेय, वीरेन्द्र दूबे, गोलू पांडे, सत्यम पांडे, प्रदीप, पेशकार, हिरेन्द्र, धर्मेश पांडेय, ऋषभ पांडे, अमरनाथ, विनय राठौर, शालू गुप्ता, सचिन, आदर्श, नित्या, आदि लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply