आशाओं के बकाया भुगतान के लिए गरजे कर्मचारी नेता अनिल सिंह
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। छह माह से बकाया प्रोत्साहन राशि के भुगतान समेत अन्य मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पर धरना दिया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग किया सीएमओ को सौपते हुए विभिन्न मदों के बकाया सबंधी मांगे होने नहीं होने पर आगे आंदोलन करने की चेतावनी भी दिया है।
कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ता अपना कार्य पूर्ण मनोयोग से करती हैं लेकिन छह माह बीतने वाला है सरकार की ओर से प्रति माह मिलने वाली प्रोत्साहन राशि अभी तक नहींं मिली। इससे आशा कार्यकर्ता व आशा संगिनी का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने बकाया भुगतान अविलम्ब दिलाये जाने की मांग की।
मांग पत्र में मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, कुष्ट उन्मूलन कार्यक्रम जननी सुरक्षा योजना, दस्तक एवं कोरोना काल का टीकाकरण जो 3 साल से बकाया है उसका भुगतान करने की मांग की गई है।