ईद: बकरे का नाम सलमान खान कीमत डेढ़ लाख, ककराहवा मंडी में दिनभर रहा कौतुहल

July 1, 2022 4:49 PM0 commentsViews: 938
Share news

निज़ाम जिलानी

ककरहवा, सिद्धार्थनगर। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल बार्डर स्थित ककरहवा बाजार बकरा मंडी के लिए सुप्रसिद्ध है। शुक्रवार को यहां की मंडी में एक सलमान खान नामक बकरा लाया गया था। अपने नाम की तरह ही बेहद खूबसूरत व बाडी बिल्डर बकरे को देखने के बाद व्यापारीयों में खरीद बेच की होड़ लग गई और उसकी कीमत डेढ़ लाख पहुँच गई। बकरे को लेकर बाजार में दिनभर कौतुहल बना रहा।

जानकारी अनुसार यहाँ दूर बलरामपुर उतरौला अकबरपुर फैज़ाबाद से व्यापरी व जरूरतमंद बकरा खरीदने बेचने आते है। मुस्लिम समाज का सबसे ज्यादा मशहूर त्यौहार ईद आगामी 10 जुलाई को है तो लोग बकरो का खरीद फरोख्त जोरो से कर रहे है।

 

ककरहवा बकरा मंडी में अपने सुंदरता और बेहतरीन कद काठी वाला बब्बरी नस्ल वाला बकरा जिसका नाम सलमान खान लोगो में कौतुहल का केंद्र बना हुआ था जिसकी कीमत व्यापारीवों ने डेढ़ लाख रूपए रख दिया। इस वर्ष जहां जानवरों का दाम आसमान छुं रहा है वहीं मुसलमानो के आस्था के आगे इनका कोई मोल नहीं इस्लाम में तीन दिन के इस त्योहार में अल्लाह के राह में जानवर की कुर्बानी दी जाती है।

Leave a Reply