शोहरतगढ़ में अवैध बालू खनन का कारोबार चरम पर, प्रशासन बना मूकदर्शक

January 3, 2018 1:39 PM0 commentsViews: 533
Share news

दानिश फ़राज़

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। प्रदेश सरकार बालू खनन को लेकर बड़े बड़े दावे करती है लेकिन शोहरतगढ़ तहसील की नदियों से जम के अवैध खनन किया जा रहा है। बडी बात ये है कि प्रशासन की चुप्पी  और मिलीभगत से यह कारोबार फल फूल रहा है। जिम्मेदार चुप बैठे हुए हैं।

खबर है। कि इलाके की बाणगंगा नदी में अमहवा, नदवालिया, कोटिया, कोमर , बगुलाहवा आदि नदी के किनसरे बसे दर्ज़नो गांवों में प्रशासन की नाक के नीचे खुले आम  अवैध खनन हो रहा है। खानन के इस खेल को ट्रॉली , बैलगाड़ी, सायकिल और तो और टेम्पो भी  इस्तेमाल किया जा रहा है।

बताते हैं कि अवैध बालू को नगर अवैध बालू को जगह जगह डंप किया जा रहा है। उसके बाद मनमाने दामों पर बेचा जा रहा है ।  यह खुला खेल प्रशासन की नसाक के नीवे चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि इसमें न्रशासन और पुजलस विभाग का भी हिस्सा तय है। इस बारे में उपजिलाधिकारी  सत्य प्रकाश सिंह से सी यू जी नम्बर पर काल किया लेकिन रिसीव नही हुआ।

Leave a Reply