जनसंघ अध्यक्ष बलराज मधोक के निधन पर शाेक

May 3, 2016 9:10 PM0 commentsViews: 155
Share news

एम. आरिफ

budha

इटवा, सिद्धार्थनगर। जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष बलराज मधोक के निधन पर इटवा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उनके निधन की खबर पर भाजपाइयों ने बैक कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इस अववसर पर इटवा बीजेपी कार्यालय में मगलवार को शोक सभा का आयोजन किया गया।शोक सभा के सम्बोधन में पूर्व प्रत्याशी हरिशकंर सिंह ने कहा है कि राष्ट्रवादी मूल्यों को स्थापित करने वाले मधोक का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

उन्होंने ने कहा कि मधोक ने युवा पीढ़ी को राष्ट्रवादी चिंतन संस्कार और विचारों से दीक्षित किया। उनकी चिंतन प्रक्रिया समाज
को आलोकित करती रहेगी। उन्होंने परमपिता परमात्मा से उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को गहन दुख
को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

इस दौरान शोक सभा मे शामिल राजेंद्र दुबे, रामनिवास उपाध्याय, शिव शक्ति शर्मा, सुनील पाण्डेय, कृष्णा मिश्र , शैलेन्द्र सिंह, खेमराज़ यादव, पम्पी यादव, रामतेज, आकाश प्रताप सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

Leave a Reply