दोनों दोस्तों को मौत की लहर बन कर ललचा रही थी बनगंगा नदी, तीसरा खड़ा चीत्कर रहा था

May 25, 2025 12:06 PM0 commentsViews: 1028
Share news

नजीर नजीर

बैराज के तट पर रोते बिलखते मुतकों के परिजन

सिद्धार्थनगर। बानगंगा बैराज पर वे तीनों दोस्त पिकनिक मनाने गये थे। तैराकी में कुशल न होने के कारण उनका बैराज पर नहाने का कोई इरादा भी नहीं था। मगर वापसी के समय बैराज के जलाशय की नीली लहरों ने ऐसा ललचाया कि दोनों दोस्त उसमें कूद पड़े और दोनों जिंदगियों को मौत ने निगल लिया। वे डूब रहे थे और किनारे खडा तीसरा दोस्त असहाय बना  चीत्कार कर रहा था।

यह दर्दनाक घटना शोहरतगढ़ तहसील के बानगगा बैराज पर शनिवार शाम 6 बजे घटी। हुआ यह कि जिला मुख्यालय के आजादनगर वार्ड के रहने वाले 15-16 साल के तीन दोस्त आतिफ  पुत्र मोहम्मद हनीफ, नूर  पुत्र अब्दुल रफीक और अरमान पुत्र करीम बानगंगा नदी स्थित बैराज पर घूमने गए थे। तीनों ने घर लौटने के समय बैराज को अंतिम बार निहारा। उस समय दिन् ढलने का समय होने के कारण बैराज की विशाल जलराशि कि लहरें सूरज की किरनों के साथ भाति भांति के रंग बदल रही थीं। पानी की लहरों की इस छलिया अदा को देख तीनों दोस्त मोहित हो गये और साथ मौसम भ गर्म था, लिहाजा शीतलता मिलने की सोच कर आतिफ व नूर जाशय में कूद गये। दोनों को हल्का फुल्का तैरना आता था लेकिन अरमान को तैराना बिलकुल नहीं आता था, इसलिए वह किनारे ही खड़ा रहा।  देखते ही देखते नहाने गए आतिफ और नूर गहरे पानी में चले गए। जब तक अरमान कुछ समझ पाता,  वे दोनों बैराज के जलाशय में डूब  कर लापता हो चुके थे।

यह देखकर अरमान ने शोर मचाया, उसके दो दोस्त डूब गए, वह दिखाई नहीं दे रहे हैं। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और स्थानीय गोताखोर नदी में दोनों किशोरों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों किशोरों की स्थानीय गोताखोरों से पुनः तलाश करवाई, फिर भी सफलता नहीं मिली, तो एसडीआरएफ टीम को पुलिस ने सूचना दी है। रात हो जाने पर गोताखोर व एसडीआरएफ टीम को किशोरों को खोजने में परेशानी हो रही  थी, लिहाजा रविवार को उन्होंने फिर लाशों को ढूंढना शुरू किया जो समाचार भेजते वक्त तक जारी थी।

घटना की सूचना पर मृतकों के परिजन भी नदी पर पहुंचकर दहाड़े मार कर रो रहे थे। लेकिन क्या हो सकता था, पानी की छलिया लहर तो दोनों किशेरों को लील चुकी थी। सीओ सुजीत राय ने बताया कि दो किशोर सदर थाना क्षेत्र के आजाद नगर,  बेलसंड के निवासी हैं। यह दोनों अपने दोस्त के साथ बानगंगा बैराज टहलने आए थे। लगभग पांच बजे आतिफ और नूर नदी में नहाने उतर गए और लापता हो गए हैं

 

 

 

 

 

Leave a Reply