बैंक की लाइन में लगे गाहकों के लिए कांग्रेस नेता ने लगाया पानी का स्टाल

November 16, 2016 12:14 PM0 commentsViews: 228
Share news

एम. आरिफ

murtaza

इटवा, सिद्धार्थनगर। पांच सौ और हजार के नोट की वापसी और भुगतान की खातिर बैंको में सुबह से ही लाइन में खड़े रहने वाले ग्राहकों के लिए कांग्रेस नेता मुर्तजा चौधरी ने इटवा विधानसभा क्षेत्र के तमाम बैंकों पर पानी का स्टाल लगा कर नई पहल की है। उनके इस कदम की काफी सराहना हो रही है।

खबर है कि मुर्तज़ा चौधरी ने क्षेत्र के विभिन्न बैंको में जलपान शिविर लगाया है, जहां उनके समर्थक धूप में खड़े ग्राहकों को पानी पिला रहे हैं। इस बारे में मुर्तज़ा चौधरी ने कहा कि सब लोग अपना काम धाम छोड़ कर बैंकों में लाइन लगा कर नोट बदलने में लगे हैं। लोग आम तौर से सुबह ६ बजे से ही बैंको की लाइन में लग जाते हैं और बैंक बंद होने तक खड़े रहते हैं।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी एटीएम बंद होने के कारण ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। इसलिए उन्हें पानी की बहुत जरूरत पड़ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से उद्दोगपतियों का तो कुछ बिगड़ता नहीं दिख रहा है लेकिन आम जनता परेशान है ।

Leave a Reply