बढ़नी में मार्च में होगा जागृति ट्राफी अखिल भारतीय वालीबाल टूर्नामेंट

December 8, 2016 1:26 PM0 commentsViews: 224
Share news

सग़ीर ए खाकसार

25

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। जागृति स्पोर्टिंग क्लब बढ़नी की बैठक में मार्च माह के दूसरे हफ्ते में अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया है।अमर स्कूल में बुधवार को देर शाम आयोजित बैठक में देश और प्रदेश की नामचीन टीमों को बुलाने पर चर्चा हुई।

बैठक में पिछले वर्ष संपन्न हुए टूर्नामेंट के आय ब्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष अब्दुल कय्यूम खान ने पेश किया।इसके अलावा क्लब का रजिस्ट्रेशन, खिलाडियों को प्रोत्साहन, आदि एजेंडे पर भी चर्चा हुई।बैठक में सर्वसम्मत से मार्च माह के दूसरे हफ्ते में प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया।क्लब के पूर्व पदाधिकारी और टीम मैनेजर गोरख नाथ बौद्ध को दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना भी की गयी।

बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद इब्राहिम, ओमकार गुप्ता, शाकिर अली, विनय शर्मा, शकील अहमद, दीपक, जावेद अहमद, जे.आर. राही, परमात्मा दुबे, जमील शाही, मोहम्मद अलीम, फयजुद्दीन, सग़ीर खाकसार आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक की की अध्यक्षता मेहबूब आलम खान ने तथा सञ्चालन निज़ाम अहमद ने किया ।

Leave a Reply