चिल्लूपार में विनय शंकर के प्रयास से मिली फायर स्टेशन को मंजूरी
एस.पी. श्रीवास्तव
गोरखपुर।बड़हलगंज क्षेत्र के किसानों की खडी़ फसल अब आगलगी की भेंट नही चढ़ने पाएगी।क्योंकि आग के विकराल रूप धारण करने से पहले ही बड़हलगंज स्थित फायर स्टेशन से पहुँचकर अग्निशमन दस्ता आसानी से आग पर काबू पा लेगा। वहां यर स्टेशन बनने से किसान बहुत खुश हैं तथा अपने विधायक का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
चिल्लूपार के नवनिर्वाचित बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी ने विधायक चुने के तुरन्त बाद बड़हलगंज के कछारांचल तथा मदरिया, भर्रोह व छितौना गांव मे हुई आगलगी की घटनाओं से द्रवित हो उठे थे। इसी बीच कछार क्षेत्र के छपरा, कोईलीखाल, मुजौना आदि गांवों में लगी प्रलयंकारी आग ने विधायक की संवेदना को झकझोर कर रख दिया। इसके बाद से ही उन्होंने प्रथम वरियता के आधार पर बड़हलगंज मे अग्निशमन केन्द्र की स्थापना के लिए पुरजोर प्रयास प्रारम्भ कर दिया था।
आखिरकार उनकी मेहनत तथा क्षेत्रीय जनता का समर्थन रंग लाया, और बड़हलगंज समेत जिले के आठ स्थानों पर अग्निशमन केन्द्र की मंजूरी मिल गयी।विदित हो कि पूर्व कैबिनेट मंत्री पं०हरिशंकर तिवारी जी के प्रयास से बड़हलगंज में अग्निशमन की एक बडी़ व एक छोटी गाडी़ चौबीस घण्टे उपलब्ध रहती थी।जिससे आग लगने पर कम से कम समय मे बचाव व राहत कार्य हो जाता था।परन्तु पूर्व के जनप्रतिनिधि द्बारा अविवेकपूर्ण लिए गये निर्णय से अग्निशमन केन्द्र को गोला क्षेत्र के परसा उर्फ अगलगवां में स्थानान्तरित करा दिये जाने से बड़हलगंज क्षेत्र में आग ने भारी तबाही मचानी शुरू कर दी थी।
क्षेत्र को मिली इस नयी सौगात पर पूर्व प्रमुख राजबहादुर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन किशोर तिवारी, प्रमुख प्रतिनिधि बसंत पासवान, भुनेश्वर चतुर्वेदी, प्रहलाद तिवारी, अरूण दूबे, परमानन्द दूबे, अमूल्य चन्द चतुर्वेदी, भवानी प्रसाद दूबे, अनिल यादव, शिवकुमार सिह, कृष्णानन्द पाण्डेय, सत्यप्रकाश यादव, झिनकू यादव, संजय राय, सुधीर शुक्ल, श्रीनारायण दूबे, प्रमोद दूबे सहित तमाम लोगों ने क्षेत्रिय विधायक की सक्रियता व जागरूकता पर बधाई दी है।
इसके अलावा आलोक त्रिपाठी, प्रनव द्धिवेदी, सूरज जायसवाल, गुड्उू जायसवाल, सूरज तिवारी, अन्नू मलिक, मकसूद, ब्रजेश कुमार व विजय चंद आदि ने विधायक के प्रति आभार ज्ञाहपत किया है।