मांगो को लेकर बस्ती मंडल के शिक्षणेत्तर कर्मी करेंगे आंदोलन

July 18, 2022 9:23 PM0 commentsViews: 166
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। विभिन्न मांगों को लेकर यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफीसर्स एसोसिएशन के आह्वान पर बस्ती मंडल के सभी जिलों से माध्यमिक शिक्षा के शिक्षणेत्तर कर्मियों ने चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है। आंदोलन के पहले चरण में 21 और 22 जुलाई को संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल के कार्यालय पर धरना देंगे।

ये जानकारी एसोसिएशन के जिला सचिव आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने दी। बताया कि डायट और राष्ट्रीय माध्यमिक अभियान के तहत तैनात कर्मियों का वेतन भुगतान नियमित न होने, रिक्त प्रशासिनक अधिकारी, प्रधान सहायक, वैयक्तिक सहायक ग्रेड-एक वैयक्तिक सहायक ग्रेड-दो के पदों पर गोपनीय आख्या मांगे जाने के उपरांत भी पदोन्नित न करने, नीति विरुद्ध किए स्थानांतरण को निरस्त न करने जैसे बिंदु शामिल हैं।

 

उन्होंने बताया कि 21 और 22 जुलाई को संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल के कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। जबकि 26 जुलाई को शिक्षा निदेशक लखनऊ के कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। जिले से अधिकाधिक संख्या में संगठन के पदाधिकारी, सदस्य प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply