गोशाला के निरीक्षण में बीडीओं ने दिया बीमार पशुओं के उपचार  निर्देश

March 28, 2022 1:12 PM0 commentsViews: 462
Share news

अजीत सिंह

शोहरतगढ़। ब्लॉक क्षेत्र के सियांव नानकार स्थित आदर्श गोशाला का शनिवार देर शाम एसडीएम, तहसीलदार और बीडीओ ने निरीक्षण किया। यहां दो पशु बीमार हाल में पाये गए, उनका तत्काल इलाज कराने के लिए जिम्मेदारों को निर्देश दिया। साथ ही गोशाला संचालक को हिदायत दिया कि पशुओं की सारी व्यवस्था होनी चाहिए।

एसडीएम शोहरतगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव, तहसीलदार धर्मवीर भारती और बीडीओ सतीश सिंह शनिवार देर शाम सियांव नानकार स्थित गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर दो पशु बीमार पाए गए। वहीं, दो पशु मरणासन्न हालत में पाए गए, उन्हें बोरे से ढका गया था। मौजूद पशु चिकित्सक सत्येंद्र कुमार को उचित इलाज करने का निर्देश दिया गया। साथ ही गौशाला के सभी पशुओं का निरंतर स्वास्थ्य जांच करने की हिदायत भी दी गई।

गौशाला संचालक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामधारी त्यागी ने बताया कि 250 पशुओं का ठहराव है। हरा चारा पानी व भूसा न मिलने से कुछ पशु रोग ग्रसित हो रहे हैं। भूसा का अभाव गोशाला में पाया गया। हौदी, नादा में भूसा, चारा नहीं था। पशु चारा के रूप में पुआल खा रहे थे। एसडीएम ने गोशाला संचालक को हिदायत दी कि तत्काल हरा चारा, पानी, भूसा आदि की व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में कराई जाए ताकि पशु भूखे ना रहे। गौशाला की साफ-सफाई का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज पटेल के मौके पर मौजूद नहीं थे। एसडीएम ने बीडीओ निर्देशित किया। अनुपस्थिति रहे मनोज पटेल स्पष्टीकरण दे। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामधारी त्यागी, अंकित त्यागी, गोसेवक जयप्रकाश, छोटेलाल, राज कुमार, खदेरू आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply