बदरे आलम ने थामा सपा का दामन, दो सीटों पर मिलेगा फायदा

December 23, 2016 1:58 PM0 commentsViews: 772
Share news

नजीर मलिक

badre

सिद्धार्थनगर। स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्व. अब्दुल कयूम के पुत्र और सेक्यूलर विचारधारा के राजनीतिज्ञ बदरे आलम ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी ज्वांइन कर लिया। बढ़नी क्षेत्र के दुधवानियां गांव के निवासी बदरे आलम के सपा में जाने से जिले की दो विधानसभा सीटों पर फायदा मिलेगा।

प्राप्त सूचना के अनुसार बदरे आलम ने गत दिवस लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के समक्ष सदस्यता ली। इस दौरान वहां विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय भी उपस्थित रहे। श्री पांडेय ने कहा कि इससे सिद्धार्थनगर में पार्टी मजबूत होगी।

बता दें कि बदरे आलम की राजनीति जनता दल के गठन काल से शुरू हुआ था। बाद में वह बसपा में भी रहे, लेकिन खाटी समाजवादी होने के वजह से वह बसपा में मिसफिट रहे और आखिर में सपा में आ गये। उनका शोहरतगढ़ और इटवा विधान सभा में अच्छा प्रभाव है। वह इटवा से विधानसभा चुनाव भी लड चुके हैं।

पार्टी ज्वाइन करने के मामले में बदरे आलम ने कपिलवस्तु पोस्ट को बताया कि समाजवादी पार्टी बची है। जो उत्तर प्रदेश में मुसलमानों का भला कर सकती है। वह अब समाजवादी पार्टी में रह कर काम करेंगें।

Leave a Reply