लॉकडाउन के दौरान स्वच्छता का अभियान चलाया जाय और जनता को कोई असुविधा न हो: डॉ. सतीश द्विवेदी

July 12, 2020 12:42 PM0 commentsViews: 162
Share news

अजीत सिंह

बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेसिक शिक्षा मन्त्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने प्रदेश में 10 जुलाई रात्रि 10 बजे से 13 जुलाई को सुबह 5 बजे तक चलने वाले लॉकडाउन को लेकर जनपद सोनभद्र की VC के जरिये समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में शासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। प्रशासनिक अधिकारी इस अवधि में सभी क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करें। पुलिस भी सघन पेट्रोलिंग करे। बेसिक शिक्षा मन्त्री ने पीएम मोदी की अपील पर कोरोना को हराने के लिये दो गज की दूरी और मास्क पहनने को अनिवार्य करने के लिए कहा।

मंत्री ने नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी तथा नगर पालिका और नगर पंचायतों के प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर लॉकडाउन की कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली। जिले में चल रहे सभी बड़े विकास कार्यों के प्रोजेक्ट का भी काम सुचारु रूप से चले। कहा कि जनपद में सभी आवश्यक वस्तु से संबंधित प्रतिष्ठान खुलेंगे, सख्ती के नाम पर किसी भी व्यक्ति के उत्पीड़न या उसे परेशानी की शिकायत न मिले।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने जिले में 15 जुलाई से पूर्व सभी घरों के मेडिकल स्क्रीनिंग का काम पूरा करने के निर्देश दिये। कहा कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी हर घर के दरवाजे पर दस्तक जरूर दें। साथ ही घरों का चिह्नांकन भी हो जाये।

पुलिस प्रशासन की गाड़ियों व चौराहों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से शासन के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी जाए। इसके साथ ही बीट स्तर तक निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को भी कठिनाई न हो, इसके लिए जिला प्रशासन अलग से गाड़ियों का प्रबंध करे।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्य और सैनिटाइजेशन एक अभियान की तरह जारी रहे। शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरा ध्यान दें। सभी अस्पतालों में साफ-सफाई के जरूरी प्रबंध जरूर किये जायें।

Leave a Reply