गोरखपुर हादसा: मृत बच्चों के समर्थन में कैंडिल मार्च निकाल कर दी गयी श्रद्धांजलि
नज़ीर मलिक
गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से काल के गाल में समाहित हुए मासूम बच्चो के प्रति सोमवार की शाम को तहसील क्षेत्र के बेवा चौराहे पर कैंडिल मार्च निकाला तथा दो मिनट का मॉन रख कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि गोरखपुर मेडिकल कालेज में ऑक्सीज़न के अभाव में एक ही दिन में 30 बच्चों की मौत हो गयी थी।
मनोज सिद्धार्थ के नेतृत्व में क्षेत्र के बुद्धजीवी वर्ग संग आमजन इकठ्ठा होकर हाथों में मोमबत्ती लेकर पूरे चौराहे व सभी लिंक मार्गो का भ्रमण किया। अंत में सब इकठा होकर २ मिनट का मौन धारण कर मृतात्माओं को श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की गयी।
इस अवसर पर मनोज सिद्धार्त ने अपने संबोधनमें कहा की गोरखपुर में दर्जनों मासूमो की मौत पूरेवांचल के लिया बड़ा झटका है। इससे आमजन बेहद दुखी है। जाने गयी है जितना ही इसकी निंदा की जाये कम है। उन्होंने इसे दुर्भाग्य पूर्ण बताया और घटना के ज़िम्मेदार लोगों की निंदा की।
मनोज सहित अन्य लोगो ने कहा कि छठ व्रत पर अपने बेटे की दीर्घायु की कामना करने वाली भारत की माओं की गोद और आगन सूना होना बेहद पीड़ा दायक है। अंत में मनोज ने कहा की इस घटना में जो भी जिम्मेदार हो शासन इसकी जाँच कराकर कार्यवाही करे जिससे भविष्य में इस तरह दुबारा न हो सके।
इस अवसर पर राशिद सिद्दीकी, दिनेश अग्राहरि, गुलजार अहमद, सुजीत राना, तुफैल अहमद, राजू अग्रहरि ,यशवंत आजाद,विजय गौतम,महेश गौतम, शेषमणि, अमृत लाल, जावेद अख्तर, मुख्तार अहमद, अब्दुल अहद इंतजार अहमद, राजेश गौतम, के साथ साथ सैकड़ों क्षेत्र वासी मौजूद रहे।