मेरिट से स्थान बनाने में कायस्थ समाज की भूमिका अहम- जगदम्बिका पाल

November 7, 2021 9:19 AM0 commentsViews: 221
Share news

अजीत सिंह

सि़द्धार्थनगर। मेरिट के आधार पर स्थान बनाने में कायस्थ समाज की भूमिका अहम है। संख्या महत्वपूर्ण नहीं, बल्कि गुणवत्ता से ही पहचान होती है। इसके लिए समाज के हर व्यक्ति को अपनी अमिट छाप छोडने के लिए सक्रिय भूमिका निभाना चाहिए।

उपरोक्त बातें सांसद जगदंबिका पाल ने कही वह जिला मुख्यालय पर भगवान चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित सामूहिक कलम दावात पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चित्रगुप्त मंदिर के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार कर लें, इसके बाद उनके स्तर पर मंदिर परिसर के विकास और कायस्थ समाज के उत्थान में हर संभव मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊंगा। इससे पूर्व उपस्थित कायस्थ समाज के लोगों ने भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा के समक्ष पूजन-अर्चन किया, बाद में कलम दावात की पूजा की गई।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला महामंत्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव और उनकी पत्नी ने मुख्य यज्ञमान की भूमिका में पूजन-अर्चन कराया। जिलाध्यक्ष केएम लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न सामूहिक पूजन कार्यक्रम में दुर्गेश नारायण, अखिलेश नारायण श्रीवास्तव, हरिशंकर लाल, सुधीर श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव और अभय श्रीवास्तव की भूमिका उल्लेखनीय रही।

कलम दवात पूजन में विवेक श्रीवास्तव, देवानंद श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, साधना श्रीवास्तव, सुशीला श्रीवास्तव, रवि शंकर लाल, धर्मवीर श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, बबलू श्रीवास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, बृजेश नारायण, अभिषेक श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, बाबू नंदन श्रीवास्तव, डाक्टर प्रदीप श्रीवास्तव, केशव कुूमार श्रीवास्तव, रवींद्र श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply