भाजपा की सरकार में जम कर हो रही वसूली, सपा फिर आएगी- माता प्रसाद पांउेय

January 8, 2020 2:48 PM0 commentsViews: 1256
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा राज ने भ्रष्टाचार,लूट खसोट चरम सीमा पर है। सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा कोटेदारों, तहसीलों व ब्लाकों से वसूली की जा रही है। यह वसूली सरकार है, जिसका खामियाजा यहां की गरीब जनता भुगत रही है।

उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं द्वारा यह कहा जा रहा है कि माता प्रसाद पांडेय कई बार विधायक,मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष जैसे जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे लेकिन उन्होंने बिधान सभा इटवा व जिले के विकास के लिए कुछ नहीं किया। मैं उन लोगो को यह बता देना चाहता हूँ कि सपा सरकार में जिले का जितना विकास हुआ उतना विकास  किसी और सरकार में नहीं  हुआ। उन्होंने कहा कि जब मैं मंत्री व विधान सभा अध्यक्ष जैसे पद पर था तो हमारे ऊपर मात्र सिद्धार्थ नगर जिले का ही नही बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के विकास की जिम्मेदारी थी।और उस जिम्मेदारी का मैंने पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन किया।

श्री पांझेय ने कहा कि पहली बार जब मैं सन 1980 में विधायक बना तो बाढ़ की समस्या से इटवा विधान सभा का निजात दिलाने के लिए कार्य किया,बाढ़ आती थी तो किसानों का फसल डूब जाता था और बर्बाद हो जाता था,उससे बचाने के लिए हमने विषकोहर,परसोहन,दलतपुर, वैरिहवा,अशोगवा,मदरहवा तथा मुँहचोरवा घाट पर बड़े बंधे का निर्माण करवाया।जब मैं स्वास्थ्य मंत्री बना तो जिला मुख्यालय पर 5 करोड़ 61 लाख रुपया एक मुश्त धन देकर निर्माण कार्य करवाया और अस्पताल चालू करवाया जिसका लाभ आज सिद्धार्थ नगर जनपद  सहित आस पास के आधार दर्जन से अधिक जिले व पडोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के लोगो को भी उसका लाभ मिल रहा है।

इसके अलावा मैं जब पहली बार मंत्री बना तब  प्रदेश भर में 531स्वास्थ्य केंद्र बनावाया, अपने विधान सभा इटवा सहित जिले भर में अनगिनत स्वास्थ्य केंन्द्रों, सड़को, छोटे बड़े पुलों, का जाल बिछाने का काम किया।जनपद में उच्च शिक्षा के लिए कोई विश्व विद्यालय नही था। जब मैं विधान सभा अध्यक्ष बना तो मुख्यमंन्त्री अखिलेश यादव से कपिलवस्तु में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय बनवाने के लिए आग्रह किया और उन्होंने हमारे आग्रह को स्वीकार करते हुए विश्वविद्यालय बनाने के लिए 10 हजार करोड़ रुपया जारी कर दिया, विश्वविद्यालय बनकर तैयार है, लोग उसमे शिक्षा भी ग्रहण कर रहे है।

उन्होंने कहा कि हमने इटवा विधानसभा क्षेत्र में पीजी कालेज खोलवाया जिसमें कृषि संकाय,कला संकाय,वाणिज्य संकाय तथा विज्ञान संकाय के कक्षाओ का संचालन हो रहा है। उन्होंने यह भी कह की सपा सरकार विकास कार्यो को धरातल पर उतारने का काम किया,लेकिन सरकार बदलते ही भाजपा सरकार में सत्ता।पक्ष के लोगो द्वारा सपा सरकार में कराये गये कार्यो का अपना काम बताकर अपना पत्थर लगा रहे है,उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है कि मैंने जनपद के विकास व उत्थान के लिए क्या किया है।

Leave a Reply