भाजपा राज में महंगाई के चलते दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल है, दिनेश गौतम

June 11, 2018 4:53 PM0 commentsViews: 300
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती महंगाई ने जीना मुहाल कर दिया है। किसान आत्महत्या कर रहा है। बढ़ती मंहगाई में दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल है। चारों तरफ अराजकता का माहौल बनता जा रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार कुम्भकर्णीय नींद में सो रहे हैं। प्रदेश में कानून ब्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। गरीबों , दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न चरम सीमा पर है। जातीय आधार पर लोगों को सताया जा रहा है। सरकारी अधिकारी व कर्मचारी बेलगाम हो चुके हैं।

उक्त बातें बसपा जिला अध्यक्ष दिनेश गौतम ने  बांसी विधान सभा क्षे़त्र के जिगिना, तिवारीपुर चौराहा, गोल्हौरा, पिपरा, बरदहा नानकार, करही चौराहा, बरगदवा समेत कई गांवों में जनसम्पर्क के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि  केंद्र व प्रदेश सरकार जन विरोधी है।

दिनेश चद्र गौतम ने कहा कि  लोगों की भावना से खेल कर जुमलों के सहारे सत्ता के शिखर तक पहुंची भाजपा को विकास से कोई मतलब नही। वह  दोनों हाथों से देश को केंद्र व प्रदेश सरकार लूट रही है। कानून का राज खत्म है। चारों तरफ जंगल राज चल रहा है।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता पट्टूराम आजाद ने कहा कि बसपा की सरकार थी तब प्रदेश में विकास की गंगा बह रही थी, कानून का राज था, गरीबों के लिये जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही थीं , सड़कों की हालत ठीक थी। बसपा ने हमेशा जन कल्याणकारी योजनाओं पर काम किया है।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद जनता से अपील करते हुये कहा कि बसपा ने डुमरियागंज सीट से योग्य उम्मीदवार आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैया को टिकट दिया है। यदि आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो इस जनपद की तस्वीर बदल जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि बसपा जो कहती है उसे करती है। भाजपा जहां अमीरों को लुभाने के लिये योजनायें बनाती है वहीं बसपा गरीबों के कल्याण के लिये योजनायें बनाती है। इस मौके पर परवेज अहमद, भरत लाल निषाद, राम नयन, मोण. कैफ, चन्द्र बहाल, गेलही प्रसाद, महताब अहमद, दिलीप कुमार, राम समझ मौर्या, दिवाकर यादव, चन्द्रजीत गौतम समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply