बैंकॉक में गूंजेगी हिंदुस्तान की आवाज, महामुकाबले में भारतवंशी को मिल मौका 

August 9, 2021 11:27 AM0 commentsViews: 159
Share news

 अजीत सिंह

गोरखपुर। भारत की आज़ादी की पूर्व संध्या पर थाई इंडियन कम्युनिटी  की तरफ से हिंदी गीत संगीत  का एक  महामुकाबला 14 अगस्त  को होने जा रहा है। पाठकों को यह जानकर सुखद लगेगा कि इस मुकाबले के चुनिंदा प्रतिभागियों में एक शरद कुमार दुबे पुत्र रंजीत दुबे गोरखपुर जिले के ग्राम अहिरौली (झुमिला) के मूल निवासी और प्रतिष्ठित इंडो-थाई नागरिक स्व. जगत नारायण दूबे के पौत्र हैं।

एक बेहतरीन गायक के रूप में शरद बिगत दिनों बैंकॉक श्री विष्णु मंदिर की स्थापना के सौ साल पूरे होने पर हुए शानदार आयोजन में अपनी धाक जमा चुका है। आइये थाई-इंडियन सुपर स्टार सीरीज, कम्युनिटी सिंगिंग कॉन्टेस्ट 2021 के सभी शीर्ष 15 प्रतिभाशाली कलाकारों को बधाई दें और शनिवार, 14 अगस्त 2021 को ग्रैंड फिनाले की प्रतीक्षा करें ।

धरती थाईलैंड की -गायेगा भारत -गूंजेगी हिंदी और बच्चा अपने गांव का ..आपको  अच्छा लग रहा है ना..मुझे भी लग रहा है। तो आइये हम सब शरद की कामयाबी की दुआ करें @आमीन

Leave a Reply