डा. भास्कर शर्मा चीफ पैटर्न आफ डाक्टर सर्टीफिकेट (सी.पी.डी.) से लंदन में सम्मानित

October 29, 2015 2:06 PM0 commentsViews: 106
Share news

हमीद खान

bhaskar

इटवा के प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डा. भास्कर शर्मा ने इस बार जनपद का झंडा लंदन में फहराया है। इससे पूर्व डा. शर्मा अन्य कई देशों में भी जनपद का झंडा गाड़ चुके हैं। 24 अक्टूबर को हैनीमैन होमियोपैथिक मेडिकल कालेज यू.के. द्वारा आयोजित वेस्टर्न युनिवर्सिटी लंदन में डा. भास्कर शर्मा को चीफ पैटर्न आफ डाक्टर सर्टीफिकेट (सी.पी.डी.) से सम्मानित किया गया है।

डा. भास्कर शर्मा को यह सम्मान श्री तन्नकार्ड हेनीमैन जर्मनी, जनरेशन आफ क्रिश्चियन फ्रेड सैमुअल हैनीमैन तथा सीनियर रजिस्टार, टोनी हरीश हैनीमैन होमियोपैथिक मेडिकल कालेज यु.के. डा. शशी मोहन शर्मा डायरेक्टर व प्रिंसपल हैनीमेन होमियोपैथिक मेडिकल कालेज यु.के. ने सम्मानित किया।

इससे पूर्व डा. शर्मा को देश व विदेश के अनेक पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। उन्होंने लंदन में रोल आफ होमियोपैथिक मेडिसिन इन रीनल स्टोन विषय पर व्याख्यान दिया।

सम्मान पाने की खुशी में जनपद के लोगों ने बधाइयां दी हैं। बधाई देने वालों में डुमरियागंज वार एशोशियेशन अध्यक्ष मलिक इकबाल युसुफ, डा0 मनोज शर्मा, मास्टर सुशील, ओम प्रकाश राम सुभग उपाध्याय प्रभुनाथ मिश्र, डा फूल चन्द यादव, राम विलास यादव, सन्तोष मौर्य, सत्येन्द्र दूबे, शैलेन्द्र मिश्र (कुअंर जी), बेलाल अहमद, गोमती मौय, राम प्रकाष त्रिपाठी, डा0 महेन्द्र शुक्ला, विनोद प्रसाद, डा0 रामजी प्रसाद, महेश, कृष्ण बिहारी मिश्र, आदि लोग रहे।

Leave a Reply