डा. भास्कर शर्मा स्वस्थ भारत रत्न एवार्ड 2015 से नवाजे गये

September 23, 2015 3:08 PM0 commentsViews: 202
Share news

हमीद खान

दिल्ली में सम्मान पत्र लेते हुए डा.भाष्कर शर्मा

दिल्ली में सम्मान पत्र लेते हुए डा. भाष्कर शर्मा

सिद्धार्थनगर जिले के निवासी और होमियोपैथ चिकित्सक डा0 भास्कर शर्मा को इकोनामिक हेल्थ एंड एजुकेशनल ग्रोथ आफ इंडिया ने स्वस्थ भारत रत्न एवार्ड 2015 से नवाजा है। सोमवार को उन्हें दिल्ली में डिप्टी स्पीकर अमरीश सिंह गौतम ने सम्मानित किया।

दिल्ली के कांस्टीच्यूशनल क्लब में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें प्रमाणपत्र के अलावा 16 हजार नकद भी दिया गया। इस मौके पर समारोह में पूर्व सी.बी.आइ. महानिदेशक सरदार जोगिन्दर सिंह, पूर्व एम्बेस्डर फारेन्सिक बी.बी.एस. सोनी, आल इन्डिया कांग्रेस कमेटी सचिव अनीस दुरानी, पी.सी. नैनवाल मंत्री उत्तराखंड भी मौजूद रहे।

यह जानकारी डा0 भास्कर शर्मा ने सेमिनार से लौटने के बाद दिया। बतातें चलें कि पूर्व में डा. भास्कर शर्मा को होमियोभूषण रत्न एवार्ड 2009 काडमाण्डू, एशियापेशिफिक गोल्ड स्टार एवार्ड 2010 दुबई, हेल्थ एचीवमेन्ट एवार्ड तासकन्द, हैनीमैन एवार्ड थाईलैन्ड, बेस्ट फिजीशियन एवार्ड मलेशिया, होमियोबेस्ट प्रेसक्राइबर एवार्ड बैंकाक, हिन्द गौरव रत्न एवार्ड आन्ध्र प्रेदेश, हैनीमैन एवार्ड इलाहाबाद, चिकित्सा रत्न एवार्ड दिल्ली, होमियोगौरव एवार्ड नेपाल, बेस्ट होमियोपैथिक फिजीशियन एवार्ड शिमला आदि से भी नवाजा जा चुका है।

डा. शर्मा को इस कामयाबी के लिए बारएसोशियेसन डुमरियागंज के अध्यक्ष मलिक इकबाल युसुफ, डा0 मनोज शर्मा, डा0 चन्देश्वर यादव, वरिष्ठ समाज सेवी रामसुभग उपाध्याय, गोमती मौर्य, सत्येन्द्र दूबे, रामबचन मिश्र, कुअर मिश्र, (शैलेन्द्र जी), बदरे आलम, सन्तोष मौर्य प्रभुनाथ मिश्र महेश कुमार, आदि लोगों ने बधाई दी है।

Leave a Reply