बाबा साहब ने सर्व समाज की नींव रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी- डा. चन्द्रेश

December 7, 2019 4:48 PM0 commentsViews: 219
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। आज पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेश पार्टी डुमरियागंज डॉक्टर चंद्रेश उपाध्याय  के कैंप कार्यालय पर आज के आधुनिक भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। काय्रक्रम में जिले के कई कांग्रेसियों ने भाग लिया और माल्यार्पण करते हुए बाबा साहेब के जीवन पर अपने विचार रखे और प्रकाश डाला। मुख्य वक्ताओं में क्रमशः दिनेश कुमार वर्मा, कैलाश पंछी, श्रीमती रंजना मिश्रा, देवेंद्र कुमार गुड्डू, गुल मोहम्मद, कृष्ण बहादुर सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह अन्नू ने किया।

बतौर  वक्ता अपने संबोधन में डॉक्टर चंद्रेश उपाध्याय ने कहा कि आज के दौर में हमें बाबा साहब ने सिर्फ संविधान ही नहीं दिए बल्कि संस्कार तहजीब सभ्यता के आदर्श भी हमें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से मिला है। सर्ब समाज की नींव रखने में कोई कसर बाबा साहेब अंबेडकर ने नहीं छोड़ी थी। उनके बनाए संविधान से ही देश को चलना चाहिए।

लेकिन आज के दौर में सत्ताधारी पार्टी सिर्फ दिखावा के लिए बाबा साहेब आंबेडकर के नाम का माला जपती है और संविधान का उल्लंघन भी सत्ताधारी लोग ही करते हैं । डॉ उपाध्याय ने  कहा कि हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम संविधान का पालन करें और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलें। इस अवसर पर सूरज राय, जुबेर अहमद, ब्रिज भूषण वर्मा, राजेश पाठक, आशुतोष मिश्रा, दिनेश मिश्रा आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply