आसमानी बिजली गिरने से पति–पत्नी झुलसे, हालत गंभीर

May 30, 2017 5:43 PM0 commentsViews: 446
Share news

अमित श्रीवास्तव

bijli

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। मुकामी थाना क्षे़त्र में आकाशीय बिजली गिरने से पति–पत्नी घायल हो कर झुलस गये। घटना मुगलवार सुबह नौ बजे मधवापुर कला में घटी। घायलों को जिला अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

बताया जाता है कि मधवापुर गाव के ३० वर्षीय रामदेव पुत्र भुआल अपनी पत्नी प्रेमा देवी के साथ बैठे हुए थे। सुबह लगभग ९ बजे गरज के साथ बारिश शुरु हो गई। इस दौरान बिजली जोर से तड़की और उनके घर पर लगे पताके पर गिरी जिससे वह दोनों झुलस गये।  उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Leave a Reply