हाई वोल्टेज ने ली गरीब किसान की जान, परिवार में छाया मातम

June 10, 2019 11:10 AM0 commentsViews: 1070
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के चेतिया कस्बे में बिजली विभाग के लापरवाही ने एक व्यक्ति की जान ले ली। 55 वर्षीय मृतक का नाम सुरेश है। वह अपने पीछे भरा पूरी परिवार छोड़ गया है। आचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।

मृतक के लड़के शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि उनके पिता करीब 11 बजे घर में लगे नल से नहा रहे थे। मोटर से पानी निकल रहा था इसी दौरान घर में हाई वोल्टेज की सप्लाई आ गयी। जिसकी चपेट में आने उनके पिता की दर्दनाक मौत हो गयी।इस दौरान मेरी माँ मधुमती उम्र(50)वर्ष भी घायल हो गयी है।

ज्ञात रहे कि जब सुरेश के घर में हाई वोल्टेज की सप्लाई हुई, उस समय मृतक के घर के अलावा भगवान दास, विनय वर्मा, राजेश चौरसिया, संतोष चौरसिया के घरो में भी इलेक्ट्रिक के उपकरण जल गए। मृतक के 5लड़के हैं सभी मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन यापन करते है। मृतक लधु  किसान था और खेती का काम करते थ।

वही घटना की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष मिश्रौलिया आलोक कुमार श्रीवास्तव,चौकी इंचार्ज चेतिया हरेन्द्र राय मय फोर्स पहुँचे।घर वालो ने लाश का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।थोड़ी देर बाद बाँसी के तहसील वीरेंद्र कुमार गुप्ता,सी0ओ0 इटवा श्रीयश त्रिपाठी थाना प्रभारी गोल्हौरा महेंद्र चौहान भी पहुँचे।

घर वालो के लिखित देने के बाद लाश को घर वालो के सुपुर्द छोड़ दिया गया। इस घटना के लिए तहसीलदार ने बिजली विभाग को दोषी बताया और कार्यवाही के लिए बिजली विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करने की बात कही

Leave a Reply