चोरी की दो बाइक व देशी तमंचे के साथ नेपाली चाेर पकड़ा गया

November 17, 2019 11:53 AM0 commentsViews: 665
Share news

— कपिलवस्तु कोतवाली की पुलिस ने क्षेत्र के गनवरिया गांव के पास से पकड़ा

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। बाइक चोरी करने के नेपाल में बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य
को कपिलवस्तु कोतवाली की पुलिस ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के गनवरिया
गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोर की दो बाइक और एक
तमंचा बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया कि बदमाश चोरी करने
के नेपाल में बेचता था। यह नेपाल में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका
है।

शनिवार को पुलिस लाइंस सभागार में आयोजित प्रेसकांफ्रेंस में एसपी
विजय ढुल ने बताया कि शनिवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोरी
करने वाले गिरोह का शातिर बदमाश क्षेत्र के गनवरिया गांव के पास मौजूद है
और चोरी की वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना को संज्ञान में लेते हुए
कपिलवस्तु के कोतवाल राधेश्याम राय टीम के साथ बताए हुए स्थान पर पहुंचकर
चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक बाइक से आता हुआ दिखा। पुलिस टीम को
देखते ही वह हड़बड़ा गया। उसे दबोच कर जब उससे गाड़ी के कागजात मांगें गए तो पता चला कि
बाइक चोरी की है। बाद में जामा तलाशी  के दौरान एक तमंचा बरामद किया गया। उसके
निशानदेही से एक और चोरी की बाइक बरामद की गई। पकड़े गए बदमाश की पहचान
सुंदर यादव उर्फ प्रसन्न गोपाल यादव निवासी जहदी थाना तौलिहवा जनपद
कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल के रूप में की गई है।

वह बाइक को चोरी करकेनेपाल में बेचता था। चोरी के मामले में नेपाल में जेल भी काट चुका है।
पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में राधेश्याम राय प्रभारी

निरीक्षककपिलवस्तु, एसआई जलंधर प्रसाद, आरक्षीगुलाब शाही, सिब्बन लाल, अभिषेक सिंह आदि

शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply