चोरों ने बाइक उड़ाई, थाने पे लगाई गुहार

January 20, 2016 9:52 pm0 commentsViews: 397
Share news

ओजैर खान

bike

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। उपनगर बढ़नी में किसी काम से आये इटवा के एक व्यक्ति की मोटर साइकिल उड़ा कर चोर फरार हो गये। घटना कल शाम की है।  मामले की सूचना मुकामी पुलिस को दे दी गई है।

बताया जाता है कि इटवा थाने के सल्लनजोत निवासी हफीजुल्लाह मंगलवार को बढ़नी में किसी काम से आये थे। सांय पांच बजे वह मुड़िला रोड मुहल्ले में अपनी बाइक यूपी55ई-3816 खड़ी कर एक दुकान के अंदर चले गये।

कछ देर बाद वह सामान लेकर लौटे तो गाड़ी गायब थी। हफीजुल्लाह के मुताबिक गाड़ी लाक भी थी। फिर भी चोर अपनी मंशा में कामयाब रहे। मामले की तहरीर ढेबरुआ थोने को दे दी गई थी। लेकिन अभी तक चोरों का पता नही लगााया जा सका है।

Leave a Reply