उस्का बाजार में रिवाल्वर के बल पर लुटेरों ने सरेशाम 80 हजार लूट लिया, सनसनी

November 30, 2015 7:33 AM0 commentsViews: 316
Share news

नजीर मलिक

revolver

सिद्धार्थनगरः उस्का बाजार थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने रिवाल्वर दिखा ससनी खेज ढंग दो मुनीमों से 80 हजार रूपये लूट लिए और फरार हो गये। पुलिस इस घटना को संदिग्ध करार दे रही है। घटना रविवार देर शाम की है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी छाई हुई है।

बताया जाता है कि राजन और संतोष गोरखपुर के एक स्वर्ण व्यवसााई के मुनीम है। वह घटना के दिन क्षेत्र से वसूली कर वापस लौट रहे थे कि उस्काबाजार-बुजमंन गंज रोडपर कंचनपुर गांव के पास दो बदमाशों ने उनकी मोटर साइकिल को रोक लिया।

दोनोंमुनीमों के मुताबिक बदमाशों ने उनसे रूपयों से भरा बैग छीन लिया। इसी के साथ उनकी बाइक की चाबी और मोबाइल भी छीन कर रिवाल्वर लहराते हुए भाग निकले। बाद में दोनो मुनीम किसी तरह सज्ज्नपुर चौराहे पर पहुंचे और वहां से पुलिस को सूचना दी।

खबर है कि सूचना पाकर पुलिस माके पर पहुंची और दोनों को साथ ले आई। उसने घटना स्थल की जांच की और मुनीमों को थाने पर बिठा कर पूछ ताछ की। थानाघ्यक्ष योगेन्द्र यादव के मुताबिक मामला फर्जी लग रहा है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस मामले को पचाने का ताना बाना बुन रही है।

Leave a Reply